बरेली:- समाजवादी पार्टी ने भी बरेली का जिलाध्यक्ष एक युवा कर्मठ नेता को घोषित कर सबको चौंका दिया है। अखिलेश यादव ने युवा नेता अगम मौर्य को नया जिलाध्यक्ष बनाया है। सपा के स्थानीय नेताओं की खींचतान के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 23 अक्टूबर 2018 को जिले और महानगर की कार्यकारिणी भंग कर दी थी जिसके बाद से ही जिलाध्यक्ष का पद खाली चल रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि किसी यादव नेता को ही इस बार भी सपा की कमान दी जाएगी लेकिन अखिलेश यादव ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आंवला क्षेत्र के रहने वाले युवा नेता अगम मौर्य को नया जिलाध्यक्ष बनाया है। अगम मौर्य ने आंवला से 2017 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा थे जिसके बाद वो बसपा छोड़ सपा में आ गए और अब अखिलेश यादव ने उन्हें जिले की कमान देकर सपा के तमाम दिग्गज नेताओं को चौंका दिया।अब देखना यह है कि वे इन दिग्गज नेताओं के बीच सामंजस्य कैसे और कितना बना पाते हैं।
रिपोर्टर:-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा