अब हेलमेट व वर्दी पहनकर काम करेंगे संविदा बिजली कर्मी


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, बिजली लाइन की फाल्ट ठीक करने के दौरान होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पॉवर कार्पोरेशन ने प्रभावी कदम उठाए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों को सेफ्टी किट और वर्दी उपलब्ध कराई। लाइन पर काम करने वाले कर्मियों को मौत के मुह में जाने से बचाने के लिए उनको सेफ्टी बेल्ट, हेल्मेट व सुरक्षा ग्लव्स दिए गए। फीडरों की संख्या के हिसाब से उपकेंद्रों पर सेफ्टी किट उपलब्ध कराई जा रही है। जिनका संचालन के लिए ओरियन सिक्योरिटी सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को अनुबंधित किया गया है। फीडरों के परिचालन के लिए आउटसोर्सिंग व्यवस्था के तहत कुशल व अकुशल कर्मी तैनात किए गए हैं। ऊर्जा मंत्री ने गत दिनों संविदा कर्मियों को प्रशिक्षण के साथ ही सुरक्षा किट देने के लिए अनुबंधित कंपनी को निर्देशित किया था। सुरक्षित तरीके से काम करने के लिए कर्मियों को जागरूक भी किया गया। उसी क्रम में रविवार को फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही उप केंद्रों पर सुपरवाइजर राजेश कुमार ने सेफ्टी किट वितरित की।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव