अब आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों को मिलेगा गर्म भोजन, शुरू हुई योजना


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली में आंगनबाड़ी केंद्रो पर बच्चों के लिए सुपोषित बनाने के लिए गर्मागम भोजन देने की तैयारी शुरु हो गई हैं। इसके लिए परिसर में ही बच्चों के लिए भोजन तैयार कराया जाएगा। योजना की तैयारियां अंतिम चरण में है। जनपद में 2857 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है, इन केंद्रो पर पढने आने वाले बच्चों को अभी ताजा भोजन नहीं मिलता मगर जल्द ही उन्हे भी बेसिक स्कूलों की तरह मध्यान्ह भोजन के रुप में प्रतिदिन ताजा बना हुआ पौष्टिक भोजन मिलना शुरु हो जाएगा। इसके लिए हॉट कुक्ड योजना के तहत बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को अनाज भी उपलब्ध कराया जा चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आर.बी सिंह ने बताया कि 03 से 06 वर्ष की आयु के बच्चों हॉट कुक्ड योजना के तहत मध्यान्ह भोजन देने के दिशा निर्देश शासन की ओर से मिल चुके हैं। 


मिड डे मील की रसोइयों में बनेगा भोजन
आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चो का खाना बनाने के लिए अलग से रसोइयां बनाने की जगह भोजन विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन (मिड-डे-मील) बनाने वाली रसोइया में ही तैयार किया जाएगा। खाना बनवाने और उसे केंद्र तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं को जिम्मेदारी दी गई हैं।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव