आदित्य इंडियन आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी व पत्रकारो को सम्मानित किया गया


इटावा:- जसवन्त नगर में नौजवानों देश प्रेम की भावना का संचार करने एवं देश की प्रमुख समस्याओं के प्रति युवाओं को अपने कर्तव्यों से जोड़ने जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों को लेकर आदित्य इंडियन आर्गेनाईजेशन ने कस्बा जसवंतनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें समाज में अनुकरणीय कार्य करने वाले व्यक्तियों नौजवानों पत्रकारों आदि को सम्मानित किया इस अवसर पर अपने संबोधन में आदित्य इंडियन ऑर्गनाइजेशन के संयोजक आदित्य इंडियन जो स्वयं में एक सिंगर है और उन्हें कुछ समय पूर्व झारखंड फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार मिल चुका है उनका कहना था कि आज का नौजवान भटक रहा है वह जाति धर्म क्षेत्रीयता आदि के मुद्दों पर भटकाव की दशा में है। उसमें देश प्रेम की भावना भरना, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, अपने से बड़ों का सम्मान करना, देश के लिए मर मिटने  का जज्बा तैयार करने की दिशा में उनकी संस्था काम कर रही है। देश के लोगों में स्वच्छता की भावना पैदा करने, साफ स्वच्छ रहने तथा देश की समस्याओं के प्रति नौजवानों में जागरूकता लाने के लिए प्रयासरत हैं। और इसके लिए वे पिछले कुछ वर्षों से प्रयासरत हैं। समारोह में हाल ही में सीबीआई में चयनित होने बाले योगेश शाक्य को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया इसके अलावा पत्रकारों वेदव्रत गुप्ता, अनुराग गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, यशवंत चतुर्वेदी, बृजेश कुमार तथा समाज के कई अन्य लोगों प्रबंधक डॉ सूरज सिंह शाक्य, प्रतीक यादव प्रधानाचार्य, विपिन यादव, सभासद गंगा सिंह शाक्य, कुलदीप शाक्य, पवन शाक्य, अजय यादव बिंदु आदि गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश शाक्य, सौरव शाक्य, कोमल शाक्य, भोपाल शाक्य, लालू शाक्य आदि शामिल रहे।


रिपोर्टर:-अनुराग गुप्ता