4 गोवंश के साथ 6 गोकश गिरफ्तार - भगवा टी शर्ट पहन कर देते थे पुलिस को चकमा


बागपत:- उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने गोकशी करने वाले छह गोकशों को केएचआर इंटर कॉलिज लुहारी के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पांच साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए गोकशों के पास से महिंद्रा पिकअप गाड़ी से चार जिंदा गोवंश ओर एक सेंट्रो कार व चाकू छुरी सहित दो तमंचे बरामद किए है।


बागपत जनपद की बड़ौत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लुहारी में गोकशी करने वाले आरोपी बोहला लुहारी मार्ग पर फिर से गोकशी की घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 गोकशो को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि उनके पांच साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए गोकशों ने अपने नाम शाहिद पुत्र में मेंहरइलाही निवासी लोनी, हनीफ पुत्र बशीर निवासी लोनी, शानू पुत्र मुस्तकीम निवासी बागपत, शाहरुख पुत्र निजामी निवासी लोनी, आरिफ पुत्र अनीश निवासी बागपत, महफूज पुत्र निजामु निवासी लोनी बताया। उन्होंने अपने फरार हुए साथियों के नाम वसीम पुत्र अनीश निवासी लोनी, मोमिन पुत्र भूरा निवासी लोनी, जुल्फिकार निवासी दिल्ली, नौशाद निवासी सिवालखास मेरठ, शहजाद  निवासी बागपत बताया। ये गोकशों का बड़ा गिरोह है जो कई जिलों में गोमांस की सप्लाई करता है और पुलिस को चकमा देने के लिए अपने कुछ सदस्यों को भगवा टी शर्ट पहना कर रखता था पुलिस ने उनके पास से 4 गोवंश एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो कार, दो तमंचे, नशे के इंजेक्शन, 2 चापड़, दो छुरे बरामद किए। बताया कि आरोपी आवारा पशुओं को नशे का इंजेक्शन ले जाकर लगाकर गाड़ी में डालकर ले जाते थे और गोकशी करते थे।


रिपोर्टर- विवेक कौशिक