22 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की


इटावा:- जसवंतनगर में बलरई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगला सलहदी तथा बाउथ गाँव के बीच बीहड़ में एक 22 वर्षीय युवक ने फासीं लगा ली पुलिस के अनुसार उक्त युवक मंद वुद्वी का था कल देर शाम से घर से लकडी लेने के लिए बीहड मे गया था। 


विवरण के अनुसार ग्राम नगला विशुन निवासी कप्तान सिंह लोधी का 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार बीती शाम घर से निकला था जब देर रात तक बह बापस नही लौटा तो घरबालो को चिंता हुई तो उन्होने ग्रामीणो के सहयोग से ढूडना शुरू किया तो रात उसक शव एक विलायती बबूल से अँगोछे से लटका मिला तो मृतक के भाई संतोष कुमार ने इस घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला को दी उन्होने उपनिरीक्षक देवीचरण शाहू को इसकी जांच के लिए बहा भेजा तो शव पेड पर लटका हुआ था उन्होने ग्रामीणो की सहयोग से शव को नीचे उतारा शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा उन्होने बताया कि मृतक प्रदीप कुमार मंदवुद्वी का था।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक