यहाँ के लोगो ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन – चौक को खुलवाने की है मांग – जानिए क्या है मामला ?


रुड़की:– आजाद नगर चौक के बीच से डिवाइडर हटवाने के लिए स्थानीय निवासियों ने आज से अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया है स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब तक चौक के बीच से डिवाइडर हटाया नही जाएगा तब तक यह धरना प्रदर्शन खत्म नही होगा स्थानीय निवासियों का कहना है कि चौक को बंद करने के बाद से ही यहां से गुजरने वाले लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसको खुलवाने के लिए हम कई बार शासन प्रशासन से मिल चुके है और अपनी समस्याओं को बता चुके है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है जिसके बाद हमारे पास धरना देने के अलावा कोई रास्ता नही बचा है इसीलिए आज हम लोग धरने पर बैठे है और जब तक चौक से डिवाइडर नही हटाया जाएगा हम धरना खत्म नही करेंगे। 


बता दे कि करीब दो साल पहले आजाद नगर चौक को डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया था चौक को बंद करने का तब भी काफी विरोध हुआ था लेकिन चौक खोला नही गया था चौक के बंद होने से परेशान लोगो ने अब चौक के पास ही धरना शुरू कर दिया है लोगो का कहना है कि चौक के बंद होने से यहाँ के व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है चौक बंद होने के कारण लोग गलत साइड चल रहे है स्कूल के बच्चो,महिलाओं और पैदल चलने वालने वाले लोगी को नही काफी परेशानी उठानी पड़ रही है स्थानीय लोगो का कहना है कि चौक को बंद करने का कोई कारण भी हम लोगों को नही बताया जा रहा है अब यह धरना प्रदर्शन तभी खत्म होगा जब चौक खोल दिया जाएगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता