व्यापारी युवराज सिंह उर्फ बॉबी की याद में लगा रक्तदान शिविर


बरेली:- राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने रविवार को आईएमए हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन कर व्यापारी युवराज सिंह उर्फ बॉबी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसका शुभारंभ एक विशाल गोष्ठी से हुआ जिसमें आज के युवा वर्ग को रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मोर्चा के अध्यक्ष नलिन सिंह, पूर्व अध्यक्ष आईएमए और सुप्रसिद्ध हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ सतेंद्र सिंह, आरएसएस के बरेली विभाग कार्यवाह सुरेश चन्द्र भाई, आईएमए ब्लड बैंक की संचालिका पारुल प्रिया कापड़ी रहे। कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल और मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषभ चौधरी रहे। सबसे पहले अथितियों का स्वागत हुआ। कार्यक्रम के संयोजक मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम का प्रयोजन, उद्देश्य और रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। डॉ सतेंद्र सिंह ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आजकल का मौसम कुछ ऐसा है कि प्लेटेरेट्स सभी के स्वतः कम हो जाते है जब तक कि ब्लीडिंग न हो या खून की उलटी न हो। अतः बिल्कुल भी न घबरायें और अपने खान पान पर नियंत्रण रखें। चार ग्रुप होतें हैं जिसमें नेगेटिव ग्रुप के रक्त की ज्यादा आवश्यकता होती है। इसीलिए बे लोग जिनका ब्लड ग्रुप नेगेटिव है वो अवश्य दान करें।उन्होंने आगे बताया कि रक्त केवल 300 ml ही लिया जाता है और इस बहाने आपकी कई तरह की जांचे भी मुफ़्त हो जाती हैं अमूमन कैंसर रोगी, थैलीसीमिया रोगी एवं हीमोफीलिया के रोगियों को ही आपका दिया रक्त चढ़ाया जाता है। साथ ही आपसे बैंक द्वारा जो शुल्क लिया जाता है वो रक्त के रखरखाव के लिये लिया जाता है। आपका ये दान महादान की श्रेणी में आता है और ये दान करने वाले महान होते हैं। डॉ पारुल प्रिया कापड़ी ने बताया कि यहां रोजाना सैकड़ो लोग आते हैं कुछ रेगुलर दान दाता होते हैं। कुछ नए भी होते हैं जो अक्सर रक्त देने में घबराते हैं जबकि ये एक आसान सा प्रोसेस है निकला हुआ रक्त फिर कुछ दिन में बन जाता है और शरीर मे नई गति से कार्य करता है। आप रक्तदान साल में करीब 4 बार कर सकते हैं। साथ ही मधुमेह के वो रोगी जो इन्सुलिन नहीं लेते वो भी रक्तदान कर सकते हैं। आप सब युवा हैं तमाम युवाओं को प्रेरित करें। सुरेश ने युवाओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है हमें आरएसएस की ट्रेनिंग के दौरान इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना सिखाया जाता है। इसके लिये जन जागरण होना चाहिए। आप युवाओं को सोचना चाहिए कि देश हमें देता है बहुत कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें। आज से अभी से ये कसम खाएं कि हर परेशान व्यक्ति की मदद को अपना ध्येय बना लेंगे और अपने आस पास के इष्टमित्रों परिवार के लोगों एवं समाज के युवा वर्ग को लेकर रक्तदान के लाभ बताएंगे और भ्रांतियों को दूर करेंगे। अंत में मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने सबको धन्यवाद दिया और पूरे कार्यक्रम को अपने भ्राता स्वर्गीय युवराज सिंह जी को समर्पित किया और कहा कि वो ही प्रेरणास्रोत रहे हैं। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में शिवि चौधरी, आभा सिंह, शोभा अग्रवाल, यश कपूर, नितीश सिंह, अनमोल गुप्ता, प्रज्ञानशु सक्सेना, रिषभ सिंह, गौरव राणा, जतिन चौधरी, शुभम पटेल, मोइन खान, अभिलाष वर्मा, योगेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे और शाम तक इनके साथ साथ बहुत से लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन श्याम भारतीय ने किया।


रिपोर्टर:- कपिल यादव