उत्तराखण्ड: क्राइम पेट्रोल देखकर डॉक्टर से मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी, रिक्शा चालक सहित तीन दबोचे


हरिद्वार:- हरिद्वार पुलिस ने तीन युवकों को ​स्थानीय डॉक्टर से तीन पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों ने ही क्राइम पेट्रोल देखकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। लेकिन टीवी की कहानी हकीकत बनने से पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। इनमें एक रिक्शा चालक है तो दोनों सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। इनके पास से देशी तमंचा भी बरामद किया गया है।


कनखल थाना प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि विनय कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी अजितेश विहार कनखल हरिद्वार से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग गई थी। रंगदारी ना देने पर डॉक्टर और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। यही नहीं पहले पांच लाख रुपए लेकर देहरादून जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए कहा लेकिन डॉक्टर ने बहाना बना दिया। इसके बाद डॉक्टर को दोबारा फोन किया गया और इस बार बैरागी कैंप में बुलाया गया।


लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को पकड लिया। इनकी शिनाख्त शुभम उर्फ आकाश कश्यप पुत्र भूरे लाल निवासी कुंज गली खडखडी हरिद्वार, राजीव तिवारी पुत्र सुशील तिवारी निवासी शवि नगर रानीगली, हरिद्वार और संजय धीमान पुत्र राजकुमार धीमान निवासी गोंसाई गली भीमगोउा के तौर पर हुई। इनमें शुभम रिक्शा चालक है जबकि बाकी दोनों सिउकुल में काम करते हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि पैसों की तंगी के कारण उनहोंने उॉक्टर से रंगदारी मांगी और पूरा प्लान क्राइम पेट्रोल आदि देखकर तैयार किया गया।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता