तो इस कारण से 60 परिवार के लोग कर रहे है गांव से पलायन, चौकाने वाला है कारण


बागपत:- बागपत में ग्रामीणों का पलायन करने का मामला सामने आया है जहाँ गांव से लगभग 50/60परिवार गांव को छोड़कर जाना चाहते है इतना ही नही ग्रामीणों ने गांव में अपने घरों के बाहर "यह मकान बिकाऊ है, और "पलायन, के पोस्टर लगा दिए है और गांव से जाने की पूरी तैयारी कर ली है मामला बड़ौत थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव का है जहाँ के वर्तमान ग्राम प्रधान कृष्णपाल तोमर है ग्राम प्रधान के बड़े भाई पूर्व एशियन चैंपियन  पहलवान और भाजपा नेता सुभाष तोमर है पीड़ितों का आरोप है कि  उन्होंने गांव में हो रहे विकास कार्यो की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी थी जिसके बाद जांच हुई और लगभग दो करोड़ रुपये का कार्य हुआ ही नही जिनके बिल निकलवाकर ग्रामीण डीएम से मिले थे लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जांच तो बैठी नही उलटा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने षड्यंत्र के तहत सर फोड़कर गांव के 9 लोगो के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया और अब फैसला न करने के बदले पुलिस ग्राम प्रधान से मिलकर फैसला करने का दवाब बनाए जाने की बात कह रहे है ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान अपने भाई के बागपत लोकसभा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के करीबी होने की धमकी दे रहा है और इस मामले में जबरन फैसला कराने का दबाव बना रहा है, ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के बीच उपजे इस विवाद के चलते गांव में तनाव की स्तिथि बनी हुई है।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक