थाना दिवस पर एसडीएम ने सुनी फरियाद व बाल विकास कार्यालय पर किया औचक निरीक्षण


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, थाना परिसर में शनिवार को समाधान थाना दिवस उप जिलाधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्या बताईं।जिस पर अधिकारियों ने जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबंधितों को निर्देश दिए। समाधन दिवस में एक दर्जन से अधिक पहुंचे फरियादियों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की। जिसमें कुछ मामलों का त्वरित ही निस्तारण कर दिया गया। कस्बे के लोधीनगर मोहल्ला के मंदिर के पास लेखपाल एवं चौकी प्रभारी ने पैमाइश की। दो शिकायतों को उप जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण करा दिया और बाकी हल्का दरोगा और लेखपाल को निर्देशित किया कि जल्द ही सभी शिकायतों का निस्तारण करें। इस मौके पर क्षेत्र के सभी लेखपाल एवं कानूनगो बृजनंदन गंगवार एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। कस्वे में ब्लॉक में स्थित बाल विकास ऑफिस पर उप जिला अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। वहां के रजिस्टर चेक किये। वह सभी पूरे थे।फिर पोषाहार का स्टॉक चेक किया वह भी पूरा था। लेकिन उसकी गुणवत्ता के बारे में निर्देशित किया। केंद्र की साफ सफाई देख कर भड़क गए। सीडीपीओ इंदिरा परमार से कहा की स्वच्छता पर ध्यान रखें। जब केंद्र पर ही गन्दगी रहेगी तो आस कैसे सफाई होगी।


रिपोर्टर:- कपिल यादव