थाना दिवस में डीएम, एसएसपी ने सुनीं समस्याएं, लगाई जमकर लताड़


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके पांडेय ने फतेहगंज पश्चिमी थाना पर पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना। राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। शनिवार को सभी अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस में टूंडला पहुंचकर एक-एक कर सभी फरियादियों को सुना और संबंधित राजस्व के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ समस्याओं का निस्तारण करें। अचानक पहुंचे डीएम और एसपी को थाने में देखकर हड़कंप मच गया।पहुंचते ही देखा दो लेखपाल के अलावा कोई कानूनगो नदारद है और न ही कोई विभाग का अधिकारी। इसे देखते हुए उनका पारा चढ़ गया और फोन कर एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए। एसएसपी ने थाने में प्रार्थना पत्र, विवेचनाओ का निस्तारण आदि रजिस्टर चेक किए। जिसमें उन्होंने विवेचनाओ निस्तारण करने के निर्देश दिए। घटिया गांव के प्रवेश में जमीन से संबंधित शिकायती पत्र दिया। कस्बे के दिनेश दिक्षित ने धार्मिक स्थल पर कब्जे को लेकर शिकायत की। प्राप्त शिकायतों को निस्तारित करने के आदेश तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी, थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी को दिए। साथ ही कस्बा में चर्म पर स्मैक और सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के पुलिस को सख्त निर्देश दिए।एक सीनियर दरोगा जिसकी सह पर तस्कर खुलेआम स्मैक बेचकर युवाओं का जीवन नष्ट कर रहे है। उसको खूब खरी खोटी ही नही सुनाई बल्कि सुधरने की चेताबनी भी दी। इसके साथ ही औंध के सचिन ने अपने ही गांव के एक दबंग पर ग्राम समाज की जमीन हथियाने का आरोप लगाया। मीरगंज के संजय ने एक इंजीयरिंग कालेज पर मार्कसीट जब्त करने का आरोप जड़ा। कस्बा में ही प्रेम सिंह बनाम रंजीत सिंह के विवाद को शीघ्र सुलझाने का आदेश तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी को दिया। समाधान दिवस में कुछ लेखपाल मौजूद थे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव