तालाब की भूमि की पैमाइस को आई टीम को लौटना पड़ा बैरंग


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित तालाब की भूमि की पैमाइश करने गुरुवार को राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम को विरोध झेलना पड़ा। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। जिस पर गुरुवार को राजस्व विभाग के तीन लेखपाल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पैमाइश करने पहुंचे।टीम को देखकर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। हर कोई अपने अपने तरीके से अधिशासी अधिकारी को बता रहा था। उन्होंने लेखपालों से नक्शे में दर्ज गाटा संख्या 502 को देखकर नापने को कहा। जब फीता डाला गया तब लोगों ने तालाब की भूमि को गलत पैमाइश बताते हुए विरोध कर दिया इसलिए पैमाइश को दीपावली के बाद नापने को कहा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, लेखपाल धर्मपाल, रामेंद्र कुमार शर्मा, विनोद कुमार मिश्रा व नगर पंचायत के जगदीश शर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव