स्वच्छता व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी पर सी एच सी जसवंतनगर को मिला कायाकल्प अवार्ड


इटावा:- जसवंतनगर नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अस्पताल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें अस्पताल कर्मियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बंधु सहित जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा0 श्रीनिवास व केंद्र अधीक्षक डा. सुशील कुमार यादव ने यह सम्मान विजेताओं को सम्मान पत्र दिया। मुख्यातिथि ने कहा कि अस्पताल को यह अवार्ड मिलना कर्मियों के लिए गौरव की बात है। सरकार की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में अच्छी से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाएं। सरकार जहां एक ओर अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रही है वहीं, अच्छा काम करने वाले अस्पतालों को सम्मानित भी किया जा रहा है। कायाकल्प योजना उसी की एक कड़ी है। कायाकल्प अवार्ड की श्रेणी में प्रथम जितेंद्र सिंह, द्वितीय विश्वदीप और तृतीय शिखा क्षेणी में दिया गया। इसके साथ डा0 विकास अग्निहोत्री, डा0 मोहित श्रीवास्तव. डा0 एम0 एस0 कुशवाहा के अलावा अन्य कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र अधीक्षक ने कहा कि ये अवॉर्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों के कार्यों को प्रोत्याहन करने के लिए गए है ताकि अन्य लोग विजेताओं से प्रेरणा लेकर प्रोत्साहित हों।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक