सिरहोल नहर के समीप दो दर्जन से अधिक सांड के शव मिलने से मचा हड़कम्प, पुलिस जांच में जुटी


इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कचौरा बाईपास नहर के पटरी पर ग्रामीणो को दो दर्जन से ज्यादा मृत अन्ना सांड पडे दिखाई दिये जिसे देखकर हडकंप मच गया इसकी सूचना जेसे ही पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुॅची ओर पुलिस ने इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी जसवंतनगर व जिला पुलिस प्रशासन को दी। मृत सांडो के वुरी तरह बदबू आ रही थी अन्ना साडो के पोस्टमार्टम के लिए डाक्टरो की टीम गठित की गई  बाद मे पुलिस ने मृत अन्ना सांडो को जेसीबी से खुदाकर उन्हे दफना दिया गया। 


विवरण के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 11 बजे नहर की पटरी से जब ग्रामीण गुजरे तो उन्होने अन्ना सांडो को नहर किनारे पडा देखा इसकी सूचना ग्राम प्रधान जगसौरा के पति सदानंद मिश्रा को मिली उन्होने तुरंत ही थाना जसवंतनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को इस घटना की जानकारी दी कुछ ही समय पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुॅच गई और फिर इस घटनाक्रमक की पूरी जानकारी जिला प्रशासन को दी कुछ ही समय पश्चात क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह, तहसीलदार जसवंतनगर रामानुज, अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह, भी घटनास्थल पर पहॅुच गये इसके बाद उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सनाबंधु के आदेष पर पशु डाक्टरो की टीम का पैनल बनाकर पोस्टमार्टम के लिए आया जिसमें डाक्टर अनिल कंसल, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर इटावा , डा0 जितेन्द्र शर्मा पशु चिकित्साधिकारी पछायगांव, डा0 अशोक गुप्ता पशु चिकितसाधिकारी जसवंतनगर , 4 पशुधन प्रसार अधिकरी, 4 चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, एक ड्रेसर तथा 1 फार्मास्सिट मौजूद थे। यह सारी कार्यबाही उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योतिसिना बन्धु की मोजूदगी में सम्पनन कराई गई। 


इतनी वडी संख्या में अन्ना सांडो को दफनाने के लिए 3 जेसीबी ने खुदाई की लगभग 4 घंटे चली कार्यबाही के बाद मृत अन्ना सांडो का पोस्टमार्टम कराकर उन्हे दफना दिया गया डाक्टर अनिल कंसल उपमुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अन्ना सांड लगभग 48 से 72 घंटे पहले इनकी मृत्यु दम घुटने से हुई है सभी के मुह बंधे हुये थे जिसके चलते वे सांस लेने मे असमर्थ थे जिनके कारण इनकी मौत हुई है कुल 26 अन्ना सांडो को नमक डालकर उन्हे दफना दिया गया है। क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान पति जगसौरा सदानंद मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिला मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम में आखिर पुलिस कहा गस्त दे रही थी इतनी पडी घटना घटित हो गई यह पुलिस के लिए चिंता का विषय है पुलिस की कही न कही चूक के चलते यह घटना घटित हुई है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक