शहर का नाम रोशन करती बेसिक की शिक्षिकाएं


बरेली:- नवरात्रि में महिला शक्ति को प्रदर्शित करते हुए बेसिक की शिक्षिकाएं सभी के लिए आदर्श है। मिशन शिक्षण संवाद ग्रुप से जुड़ी शिक्षिकाओं ने सोमवार को अपने जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करते हुए राज्य स्तर पर पुरस्कार पाया और अपने विद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा को स्थापित करते हुए सर्वोत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। मिशन शिक्षण संवाद बरेली के शिक्षक व शिक्षिकाएं समय-समय पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त कर बरेली जनपद का नाम प्रदेश में रोशन करते रहते हैं। इसी क्रम में मॉडल प्राइमरी स्कूल अभयपुर भोजीपुरा की सहायक अध्यापिका नीतू चौधरी, मॉडल प्राइमरी स्कूल खतौला गणपतराय भोजीपुरा की सहायक अध्यापिका अणिमा, मॉडल प्राइमरी स्कूल जासपुर भदपुरा की प्रधानाध्यापक अल्पना गुप्ता को सोमवार को राज्य स्तर पर एससीआरटी के निदेशक संजय सिन्हा और संयुक्त निदेशक अजय सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें कला क्राफ्ट और पपेट्री के माध्यम से शिक्षण हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद बरेली के संयोजक रूपेंद्र सिंह एवं मिशन शिक्षण संवाद योग ग्रुप की संयोजक प्रीति शर्मा द्वारा सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। रूपेंद्र सिंह ने बताया कि मिशन के शिक्षक एक दूसरे के कार्य से प्रोत्साहित होकर एवं नित्य नई नवीन विधाओं को अपनाकर अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बना रहे हैं। नीतू चौधरी और अणिमा इससे पहले भी बरेली जनपद का नाम रोशन कर चुकी है। अणिमा के द्वारा प्रदेश की पहली डिजिटल लाइब्रेरी बनाई गई।जिसमें बच्चे की क्यू आर कोड के माध्यम से बच्चे विभिन्न पाठ्य सामग्री को पढ़ पाते हैं। नीतू चौधरी को राज्य स्तरीय सेमिनार में महोबा में इससे पूर्व पुरस्कृत किया जा चुका है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव