देहरादून:- राजधानी देहरादून के सहस्रधारा में अतिक्रमण हटाने को लेकर वन और राजस्व के बीच हुए विवाद के बाद डीएम सी रविशंकर ने स्टेयरिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है।
एसडीएम सदर कमलेश पांडे की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून, मसूरी, अधिशासी अधिकारी नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी,एमडीडीए सचिव और तहसीलदार सदर सदस्य होंगे।
हर माह की 10 तारीख को कमेटी की बैठक होगी। जो सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की समीक्षा करेगी। कमेटी के अंतर्गत एक सर्वे टीम भी होगी। सहस्रधारा में चिह्नित अतिक्रमण पर वन और राजस्व के विवाद के बाद कार्रवाई अटकी हुई है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता