सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिखाई दिया प्लास्टिक प्रेम


इटावा:- जसवन्त नगर, गांधी जयंती पर प्लास्टिक पर पाबंदी के बाद यह तय किया गया था कि सरकारी कार्यालय  व कार्यक्रमों में प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी रहेगी। लेकिन मंगलवार को यहां तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मेजों पर पानी की प्लास्टिक की बोतलें देखकर आश्चर्य हुआ कि क्या अफसरशाही प्लास्टिक प्रेम से अब तक मुक्त नहीं हो पाई है, तो जनता को इससे क्या प्रेरणा मिलेगी तथा पिछले लगभग 2 सप्ताह के अंदर किसी सरकारी कार्यक्रम में इस क्षेत्र में प्लास्टिक का उपयोग नहीं देखा गया था। लेकिन अचानक मंगलवार को अधिकारियों की मेजों पर बोतलें देखकर ऐसा लगा की सरकारी तंत्र भी अभी प्लास्टिक से मोह नहीं छोड़ पा रहा है। ऐसा आखिर कर्मचारियों की गलती से हुआ भी माना जा सकता है। लेकिन सामने रखी बोतलों पर अफसरों को तो गौर करना चाहिए था।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक