संपूर्ण समाधान दिवस में आई 150 शिकायतें, 6 का निस्तारण, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन


बरेली:- जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील फरीदपुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर कुल 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दूर-दराज से आये शिकायत कर्ताओं की एक-एक कर समस्याओं को सूनते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी शिकायतकर्ता की शिकायत को पेन्डिग में न रखा जाये। शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर किया जाये तथा शिकायतकर्ता से वार्ता की जाये वह अपनी शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आई0जी0आर0एस0 की कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न जाये। इससे पहले से शिकायत का निस्तारण किया जाये। यदि कोई भी शिकायत डिफाल्टर में जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर शिकायता कर्ता मुन्ना लाल पुत्र धनपुरन लाल निवासी तुमड़िया ने बताया कि उनके घर में शौचालय नही है जबकि पात्र की श्रेणी में हैं जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। शिकायत कर्ता रामगोपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम खरैली ने बताया कि उनकी ओला वृष्टि में फसल बर्बाद हो गयी थी जिसका अभी तक मुआवजा नही मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायत कर्ता डेरीलाल पुत्र हाजारीलाल ने बताया कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एस0एच0ओ0 को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये।


इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी,उप जिलाधिकारी फरीदपुर, तहसीलदार फरीदपुर सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव