सैफई विश्वविद्यालय की तीन फैकेल्टी को प्रतिष्ठित सदस्यता पुरस्कार/सम्मान


इटावा:- उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के फिजियोलाॅजी विभाग के प्रोफेसर डा0 अमित कांत सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डा0 नरेश पाल सिंह एवं कम्युनिटी मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अनामिक सिंह को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस (एनएएमएस), नई दिल्ली द्वारा 12 अक्टूबर को एम्स, भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतिष्ठित सदस्यता प्रदान कर सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के गर्वनर लालजी टंडन के अतिरिक्त नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस (एनएएमएस), नई दिल्ली के प्रेसिडेन्ट डा0 सरोज चूड़ामणि गोपाल, मेडिकल विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार, एम्स भोपाल के निदेशक डा0 सरमन सिंह आदि सम्मिलित हुए। 


मेडिकल विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार जो कि वर्तमान में स्वयं एनएएमएस के सीनियर फेलो हैं तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ने बताया कि एनएएमएस द्वारा प्रतिवर्ष देश भर में किये जा रहे चिकित्सा अनुसंधानों में से कड़े मापदण्डों के अनुसार विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले शोधकर्ताओं को चयनित कर यह अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष देश भर से 95 सदस्यों का चयन किया गया जिसमें से मेडिकल विश्वविद्यालय सैफई से नामित तीनों फैकेल्टी मेम्बर ने सफलता पायी। उन्होंने बताया कि प्रदेश एवं विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है। 


विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकांत यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोधकार्यों पर विशेष महत्व दिया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी अब सामने आ रहे हैं। विश्वविद्यालय के फैकेल्टी मेम्बर को अपने शोधकार्यों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित कराने को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे कि, विश्वस्तर पर मेडिकल विश्वविद्यालय, सैफई की पहचान बन सके। 


नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंस (एनएएमएस), नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित सदस्यता मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) राजकुमार, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संकाय अध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार एवं विश्वविद्यालाय के फैकेल्टी मेम्बरस् ने डा0 अमित कांत सिंह, डा0 नरेश पाल सिंह एवं डा0 अनामिका सिंह को बधाई दी है। 


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी