रूड़की में इन नामी जूस की दुकानों में जूस के नाम पर पिलाया जा रहा केमिकल-लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा-जमकर की धुनाई


रुड़की:- मेन बाजार में उस समय हंगामा हो गया जब एक नामी जूस की दुकान पर ग्राहक ने दुकानदार को जूस में केमिकल मिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर जमा भीड़ ने दुकानदार को जमकर धुनाई की। और पुलिस बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया वहीं दुकान के अंदर भारी मात्रा में केमिकल और रंग बरामद हुए हैं।


रुड़की मेन बाजार में दिल्ली जूस कॉर्नर नाम की दुकान पर बाजार के ही एक व्यापारी अमित वर्मा अपने पुत्र के लिए जूस लेने गए। जब उन्होंने दुकानदार से जूस बनाने के लिए कहा तो वह कुछ सामान लेने के लिए नीचे की ओर झुका ल और जूस बनाकर अमित वर्मा को दे दिया। अमित वर्मा को दुकानदार की गतिविधियों पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने दुकान के अंदर घुस कर जांच की तो पाया कि मशीन के नीचे भारी मात्रा में रंग मिलाकर केमिकल रखे गए हैं। और इन केमिकल को जूस में मिलाकर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। जब अमित वर्मा ने मौके पर हंगामा किया तो लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों की भीड़ जमा होते ही मुख्य दुकानदार तो वहां से भाग गया एक कर्मचारी वहां मिला जिसकी लोगों द्वारा जमकर धुनाई कर दी गयी। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारी को अपनी हिरासत में ले लिया पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।


दिल्ली जूस के नाम से शहर में खुली है दर्जनों दुकानें….


रुड़की शहर में करीब 1 दर्जन से अधिक दुकानें दिल्ली जूस कॉर्नर के नाम से खोली गई है। भारी चकाचौंध वाली इन दुकानों में लोगों की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों को खुलेआम केमिकल पिलाकर उन्हें मौत के मुहं में धकेलने का काम यह दुकाने कर रही हैं।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता