रामनगर ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में मनाया गया नवरात्र एवं विजयदशमी पर्व


रुड़की:- रामनगर स्थिति ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में शनिवार को दशहरा और नवरात्र मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने न सिर्फ रामलीला खेली बल्कि रावण का पुतला दहन भी किया गया। रामनगर स्थित ट्विंकलिंग स्टार प्ले स्कूल में बच्चों ने विजयदशमी और नवमी बड़ी धूमधाम से मनाई। सभी बच्चे श्रीराम-सीता के स्वरूप में आए। 


स्कूल प्रबंधक संजीव मेहंदीरत्ता ने बताया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसके बाद विद्यालय में रावण दहन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य प्रियंका मेंदीरत्ता ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्री राम के चरित्र का सुंदर मंचन भी किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता एवं हनुमान सहित रावण की वेशभूषा में बच्चों ने सुंदर मंचन किया  साथ ही के स्कूल परिसर में  विजयदशमी एवं नवरात्र बड़े धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय अरोड़ा ने बच्चों को विजयदशमी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।  इस अवसर पर शिक्षक- शिक्षकाओं ने लोकगीत, भजन, भक्तिगीत आदि प्रस्तुत कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चो में पाराशरी दुआ, ज्येष्ठा राज, दक्ष कुमार ऋषभ कुमार इशांत चौहान अविश शर्मा, मानवी अग्रोही, अंजिया सिंघल, उतकर्श सैनी, पूर्वी, अद्रिका वत्स, रजत कौशिक, आशीष अरोरा, आराध्य, हार्दिक जैन, सत्यम सैनी, आरज़ू पिप्लानी, जयदीप, अथर्व, एकांश, अनग, अर्जुन त्रिपाठी, सावी, कुनाल कश्यप, वैष्णवी रघुवंशी, आरोही जोशी, वेदांत, तनिष्क कालरा, जिज्ञासा कालरा, युवान कुकरेजा, दक्ष, निकुंज, रचित, अविघ्ण, तिलक, वेदांत, निहान, आरव, ऋषि, आदित्य, विराट, विनायक, वर्णिका, विहान, रायांश, आवनी, ओम सिंह, खुशी, परंप्रीत, सारांश गौर, मोक्ष, आशुतोष, सुभांश कालरा, लक्ष्य, प्रत्युष एवं स्कूल अध्यापिकाओ में पूजा कोहली, मानसी, कनिका कश्यप ,कनिका वर्मा, नीतू धीमान ,संध्या, अंजू भाटी, रितु रानी, ऋतु चावला, कमलेश दयाल, निधि भूटानी, पूजा बिरला, दिव्या सैनी,नेहा चौधरी सहित बच्चों के अभिभावक गण एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता