रामनगर रामलीला में सुग्रीव - राम मित्रता और बीटीगंज में लंका दहन का हुआ मंचन


रूड़की:- श्री राम लीला समिति रामनगर की ओर से शुक्रवार की रात्रि लीला में सुग्रीव- राम मित्रता वानर राज बाली वध की सुंदर लीला मंचन किया गया।


रामलीला समिति रामनगर के मंच पर वृंदावन से आए श्री ब्रज धाम राम कृष्ण लीला संस्थान के संचालक स्वामी हीरालाल शर्मा के निर्देशन में कलाकारों द्वारा देखिया गया कि सुग्रीव और राम की मित्रता होने के बाद सुग्रीव श्रीराम को अपने भाई बाली के बारे में बताते हुए कहा कि बाली ने उसकी पत्नी को जबरन अपने पास रखा हुआ है जिसके बाद श्रीराम सुग्रीव का राज्याभिषेक करते हैं तथा सुग्रीव को बाली से युद्ध करने के लिए भेजते हैं।दोनों भाईयों में जमकर युद्ध होता है जिसके बाद श्रीराम बाली का वध कर  देते हैं। इस अवसर पर समिति प्रधान जगदीश लाल मेहंदी रत्ता,धर्मपाल लखानी, सतीश कालरा, गुलशन अनेजा, संजीव अरोड़ा, किशनलाल माटा, संजय अरोड़ा, गुलशन बत्रा, सुरेंद्र कुमार अरोड़ा, रत्नाकर शर्मा, मनमोहन शर्मा, केडी अरोड़ा, संजय अरोड़ा, सचिन माटा, दीपक बत्रा, सचिन तनेजा,आदि ने रामलीला की की व्यवस्थाएं संभाली।


बीटीगंज रामलीला में लंका दहन का दिल्ली से आए कलाकारों ने  किया सुंदर मंचन


रुड़की:- श्री रामलीला समिति बी.टी गंज में स्टाररुट इवेंट् के कलाकारों द्वारा रामलीला रंगमंच पर  राम सुग्रीव मिलन, बाली वध तथा लंका दहन का सुंदर मंचन किया गया। लंका दहन से पूर्व अतिथियों ने भगवान श्रीराम की आरती की।समिति के महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया मनोज अग्रवाल, शोभाराम प्रजापति, चंदन कालरा, वीरेंद्र गर्ग, संजय कुमार, अजय सिंघल, अनिल सिंघल,  का रामलीला समिति की ओर से शॉल उड़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर समिति अध्यक्ष सुबोध गुप्ता,राकेश गर्ग, रजनीश गुप्ता, पीयूष जैन, विशाल गुप्ता, प्रदीप जैन, नवनीत गर्ग, साहिल सैनी, सुमित चौहान, गौरव मेहंदीरत्ता, हर्षित गुप्ता सहित काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उपस्थित रही।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता