पुलिस ने एक अवैध सट्टा कारोबारी को किया गिरफ्तार – सट्टा पर्ची के साथ नगदी भी की बरामद – जानिए पूरा मामला ?


रुड़की:– सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार करने वाले सलीम नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है सलीम के पास से पुलिस ने 5 हजार रुपये से ज्यादा नगदी और सट्टा पर्ची के साथ एक पेन भी बरामद किया है पुलिस को सलीम ने पूछताछ में बताया कि वो इमली रोड का निवासी है और काफी दिनों से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा था 


बता दे कि एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर पुलिस ने  अवैध नशे के कारोबार और अवैध सट्टे के कार्यो पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया हुआ है जिसके चलते पुलिस आये दिन अवैध सट्टे का धंधा और अवैध नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही कर रही है आज की कार्यवाही भी इसी के चलते की गई है पुलिस को मंगलवार को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सलीम नाम का एक युवक शमशान घाट के पास खाईबाड़ी कर रहा है जिसके बाद सोत बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सलीम के रंगे हाथ दबोच लिया पुलिस ने उसके पास से पांच हजार रुपये से ज्यादा की और सट्टा पर्ची भी बरामद कर ली अब पुलिस सलीम को जेल भेजने की तैयारी कर रही है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता