पुलिस का गुड वर्क, नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़


मुज़फ्फरनगर:- क्राइम ब्रांच पुलिस टीम व सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब चौदह लाख की चरस, गांजा, स्मेक बरामद व मोबाइल, इलेक्ट्रॉनि कांटे आदि भी किए बरामद, एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम ब्रांच पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये पुरस्कृत करने कि की घोषणा, व सिविल लाइन पुलिस टीम की इस सफ़लता पर की हौसला अफ़जाई


पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में प्रेस वार्ता में एसएसपी अभिषेक यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि सरकारी भांग के ठेके का लाइसेंस अपने रिश्तेदार सोनू पुत्र अतर सिंह निवासी सेनपुर थानां बुढ़ाना के नाम पर लिया हुआ हैं तो वही यह लोग ठेके की आड़ में अवैध धंधे करते हैं और अंतर राज्य में अपना नेतत्व फैलाकर अवैध नशे का कारोबार करते थे। क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर राज्य स्तर पर अवैध मादक पदार्थों चरस, गांजा, स्मैक आदि का कारोबार करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 6 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया है तो वहीं उनके कब्जे से लगभग ₹1200000 का 65 किलो, 50 ग्राम गांजा, व एक लाख रुपये की 40 ग्राम स्मैक एवं पचास हजार रुपये  की डेढ़ किलोग्राम चरस व 32000 पैकिंग की पन्नी एवं पांच इलेक्ट्रॉनिक कांटे तथा 11 मोबाइल फोन व अन्य सामान भी पुलिस टीम ने बरामद किया है जिनकी कीमत करीब ₹1400000 बताई जा रही है, तो वही शातिर तस्करों के नाम मनोज पुत्र श्रीचंद् बुढ़ाना, रजनीश पुत्र राम भजन  ग्राम गड़नापुर थाना हरपालपुर हरदोई, जितेंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी क्वारसी जनपद अलीगढ़, बालेंद्र पुत्र राजवीर निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना, राहुल पुत्र जय कुमार निवासी कुरथल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, संजय पुत्र रामपाल निवासी पंडारी नवाबगंज थाना सांडी जनपद हरदोई बताया जा रहा है। तो वहीं फरार हुए तस्कर का नाम प्रमोद पुत्र धन्नी निवासी छपरगढ़ थाना दनकौर जनपद गौतम बुध नगर बताया जा रहा हैं। इस बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देने वाली संयुक्त टीमों में क्राइम ब्रांच टीम में उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा, थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री व टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा तथा  क्राइम ब्रांच टीम व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की हौसला अफजाई कर उनकी पीठ भी थपथपाई है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार