प्रतिबंधित पशु कटान से आक्रोशित ग्रमीणों का हंगामा


बागपत:- बागपत में दिन निकलते ही प्रतिबंधित पशु कटान के मामले से हड़कंप मंच गया, जंगल मे 6 प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर जंगल मे ग्रामीण और हिन्दू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और जंगल मे ही धरने पर बैठ गए।


मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र के लुहारी गांव के जंगल का है जहाँ जंगल मे प्रतिबंधित पशु के शत विक्षिप्त शव पड़े मिले जिसके बाद पुलिस मौके पर पोहची और मामले की जांच में जुटी हुई है ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर सीओ बडौत आरके कुशवाहा और एएसपी अनिल कुमार सिंह और एसपी प्रताप गोपेन्द्र यादव एसडीएम बड़ौत गुलशन कुमार डीएम शकुन्तला गौतम बडौत विधायक केपी मालिक पोहचे और ग्रामीणों को समझाया जिसके बाद ग्रामीणों ने भोला चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग को भी मान लिया और मामले की  जांच में जुट गई है।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक