पूर्व वित्त मंत्री के घर के पास मृतक के परिजनों ने किया रोड जाम, हंगामा


बरेली:- माता के दर्शन करने गये नानी नवासी के ट्रेन से कटकर मौत हो जाने के मामले ने मृतक के परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पहले वह पोस्टमार्टम न करने को लेकर जिलाधिकारी आवास पहुंचे, वह नहीं मिले तो गुस्से में कालीबाड़ी पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के घर के सामने लोगों ने रोड जामकर हंगामा किया। पुलिस की कार्रवाई होते देख रविवार दोपहर जाम लगाकर काफी देर तक हंगामा किया। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखे रहे। कुछ ही देर में कई मीटर लंबा जाम लग गया। जिस कारण लोगों को काफी देर इंतज़ार करना पड़ा। जानकारी होते ही बारादरी व कोतवाल गीतेश कपिल सहित सीओ तृतीय पीपी सिंह मौके पर पहुंचे। किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। पुलिस गाड़ी में परिजनों को बैठा कर जिला अस्पताल ले गई। बारादरी के संजय नगर के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया कि उनकी बेटी आराध्या (6) अपनी कालीबाड़ी पर रहने वाली  नानी मालती (40) के यहां रहती है। शनिवार को वह सुबह नेकपुर माता के मंदिर दर्शन करने गयी थी। वापस लौटते समय चौपुला के नीचे से जा रहे रेलवे ट्रैक के रास्ते से क्रास करते हुये ट्रेन की चपेट में आ गये। मालती की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकी मौके पर मौजूद लोग आराध्या को पास के निजी अस्पताल ले गये। जहां उसकी मौत हो गयी। मौत होने के बाद दोनों के शवों को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिवार में इस बात का पता चलने पर कोहराम मच गया। वहीं अराध्या की मां मोनिका बेटी के सदमे में बेसुध होकर जिला अस्पताल में गिर गयी। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी हालत में सुधार है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव