फुस्स हुआ बीटी गंज रामलीला समिति का दावा – अनुभव की कमी रावण पर पढ़ी भारी – रावण के गिरने से एक हुआ घायल


रूड़की:– बीटी गंज रामलीला समिति के रावण दहन को भव्य बनाने के बड़े बड़े दावे पूरी तरह से फेल हो गए है इसका कारण समिति के सदस्यों में अनुभव की बताई जा रही है समिति के सदस्यों ने कुछ दिन पहले दावा किया था की इस बीटी गंज रामलीला समिति के द्वारा सौ वर्ष पुरे किये जा रहे है इसीलिए इस बार रावण दहन का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा लेकिन उनके इन दावों की पूरी तरह से हवा निकल गई है जानकारी मिली है की रावण बनाने वाला कारीगर तक काम बीच में छोड़ कर भाग गया है इसका कारण भी कारीगर से सही तरीके से तालमेल नहीं होना बताया गया है।


बीटी गंज रामलीला समिति ने दावा किया था की इस बार 125 फ़ीट का रावण दहन किया जाएगा लेकिन यह दावा फर्जी निकला इस बार करीब 70 फ़ीट का ही रावण बनाया गया और उसको लगाने के लिए भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा अनुभव की कमी इतनी थी की रावण को खड़ा करते समय उसका एक हिस्सा गिर गया जिससे एक मजदूर घायल हो गया जानकारी मिली है की मजदूर को सिर में चोट आई है और उसका उपचार दुर्गा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में कराया गया है  हर साल की तरह इस बार भी रावण मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले बनाये गए है लेकिन तीनो ही पुतलो के पैर व जूते नहीं पहनाये जिनको मजदूरों दुवारा पुतलो के पीछे लगाया गया हे।


समिति के सदस्यों के दुवारा पुतलो की लम्बाई तो पूरी की नहीं गयी और जो पुतलो को लम्बा करने के लिए पैर बनाये गए थे उनको साइड में रखा देख एक समिति के सदस्य ने कूद कूद कर तोड़ डाले जिसके बाद उसकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो तुरंत ही कूदना बंद कर दिया।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता