फ्लैग मार्च निकालकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लिया शांति व्यवस्था का जायजा


इटावा:- जसवंतनगर नगर की 160 वर्ष प्राचीन विश्वविख्यात मैदानी रामलीला  महोत्सव को शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान किसी भी प्रकार की शांति भंग न हो। कोई नई परंपरा न पड़ सके इसके लिए प्रशासन ने कड़ी चौकसी बरत रहा है। इसी तहत आज एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने थाना निरीक्षण के बाद फ्लैग मार्च निकाला गया। युवा तेज़ तर्रार पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा सहित क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह थाना प्रभारी अनिल कुमार संग जनपद व थाना पुलिस के एक सैंकड़ा से अधिक महिला व पुरूष जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए। जनता के मन मे सुरक्षा की भावना जगाने और त्यौहारो के दौरान उपद्रवियों और अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिये नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी ने गणमान्य नागरिकों को शांति व्यवस्था का पैगाम दिया, कहा त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखें, किसी ने अगर क्षेत्र का महौल बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे खुराफातियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा का सख्त कहना है की क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता किसी भी कीमत में बर्दास्त नही की जाएगी कि और जरूरत पड़ने पर पुलिस अपराधियो पर काबू पाने में कोई चूक नही छोड़ेगी। एसएसपी ने मेला भ्रमण के दौरान राहगीर महिलाओं व बुजुर्गों आदि लोगों से रूबरू हुए व उन्होंने कई दुकानदारों व मेला दर्शकों से बातचीत भी की और सुरक्षा का भरोसा दिलया। एसएसपी ने सुरक्षा प्वाइंटों का भी जायजा लिया।


जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च से बाजार में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसरा रहा। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक