पकड़ी गयी फर्जी मिठाई की फैक्ट्री, मिले ब्रांडेड कम्पनी के स्टीकर


बाग़पत:- अगर आप इस दिवाली बाज़ार से मिठाई खरीद रहे वो भी नामी ब्रांड की तो ज़रा ध्यान दे लीजिए वो मिठाई नकली भी हो सकती है और इसे जानने के लिए आपको ये ख़बर पूरी पढ़नी होगी क्योकि बाग़पत में त्यौहारों के मद्देनजर चल रहे ज़िला प्रशासन के चैकिंग अभियान के दौरान बड़ी क़ामयाबी मिली है। इस दौरान पुलिस और प्रशानिक टीम ने बड़ौत कस्बे के एक फैक्ट्री पर जब छापा मारा तो हैरान रह गई।


दरअसल फैक्ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही जहाँ  बड़ी संख्या में बीकानेर कम्पनी का ब्राण्ड लगाकर सोहनपापडी मिठाई बनाई जा रही, जिसे त्यौहारों पर मार्किट में बेचा जाना था कारगीर मिठाई बनाने में मशगूल थे और मीठा जहर लोगो को देने के लिए तैयार किया जा रहा था और परोसने के लिए बीकानेर जैसे नामी ब्रांड का सहारा लिया गया जिसे देखकर हर कोई धोखा खा जाये लेकिन चोर की दाढ़ी में तिनका तब नजर आया जब पैकिंग पर अम्बाला का एड्रेस डला मिला


प्रशासनिक टीम आगे बढ़ी तो इसी फैक्ट्री में बड़ी संख्या में अवैध पटाखा रखा गया और इसकी भी बिक्री दिवाली पर होनी थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और फैक्ट्री व पटाखों की सही जानकारी ना देने पर सीज कर दिया अधिकरियो के मुताबिक़ मिठाइयों के सेंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिए गए है और आगे की कार्यवाही में जुट गए है।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक