पदयात्रा निकालने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने बरेली में रोका


बरेली:- शाहजहांपुर के चिम्यानंद प्रकरण में पीड़ित छात्रा के पक्ष में पदयात्रा निकालने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने जगह-जगह पर रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बरेली में नकटिया चौकी पर पुलिस ने शाहजहांपुर जा रहे कांग्रेसियों को रोक लिया।एक अनुमान के मुताबिक अब तक 300 से ज्यादा कांग्रेसी पुलिस की हिरासत में लिए जा चुके हैं। लखीमपुर खीरी में भी शाहजहांपुर जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने सोमवार को रोक लिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। गोला में भी कांग्रेसियों के साथ लगभग यही स्थिति रही। इधर हरदोई जिले के बेहटा गोकुल में सुष्मिता देव, आराधना मिश्रा को शाहजहांपुर जाने पर पुलिस ने रोक लिया।शाहजहांपुर में धारा 144 लगाई गई है। बता दें कि शाहजहांपुर में पूर्व गृह राज्यमंत्री चिम्यानंद पर एक एलएलएम छात्रा ने आरोप लगाए थे। पुलिस ने चिम्यानंद की गिरफ्तारी के बाद छात्रा को भी रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसी को लेकर कांग्रेस ने न्याय पदयात्रा निकालने के लिए मंजूरी मांगी थी, लेकिन ऐन वक्त पर प्रशासन ने उनकी मंजूरी नामंजूर कर दी। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।।


रिपोर्टर:- कपिल यादव