प.दीन दयाल उपाध्याय सेतु नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निःशुल्क आउट-रीच हेल्थ कैंप लगाया गया


इटावा:- जसवंतनगर में  स्वस्थ स्वच्छ जीवन व स्वच्छ भारत अभियान के तहत प.दीन दयाल उपाधयाय सेतु नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निःशुल्क आउट-रीच हेल्थ कैंप लगाया गया। शिविर में करीब आधा सैकड़ा से अधिक मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज में निःशुल्क दवाईया दी गई। 


सोमवार को नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त में आयोजित शिविर में इलाज हेतु सुबह से ही मरीजों का आवागमन हो चुका था शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुशील कुमार यादव ने किया। कैंप में फार्मासिस्ट चारु रतना, अभिषेक चौहान और प्रियंका शाक्य आदि ने टीम द्वारा शिविर में आये हुए मरीजों की समस्याओं को सुनकर उन्हें उचित परामर्श के साथ उपचार सुविधा देकर महिला-पुरुष समेट बच्चे व बुजुर्ग मरीजो को खांसी, जुकाम, बुखार, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारियो से बचने व इलाज और निःशुल्क दवाइयां मौके पर मुहैया कराई तथा मरीजों के ब्लड, पेशाब, शुगर व गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच व अन्य जानकारी के साथ बच्चों का टीकाकरण के लिये जागरूक भी किया गया। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक