ऑपरेटर की चूक से गरीबों का सौभाग्य बना दुर्भाग्य


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने वाली 'सौभाग्य' योजना तमाम लोगों के लिए 'दुर्भाग्य' बन चुकी है। तीन माह में 8321 रुपये का बिल देख उपभोक्ता की नींद उड़ी हुई है। अब बिल सही कराने के लिए जेई से लेकर विभागीय अफसरों के यहां चक्कर काट रही हैं। क्षेत्र के गांव टिटौली की शमशुल निशा पत्नी मुस्तफा ने अपने अन्तोदय कार्ड को दिखाकर जुलाई मे एक किलो बाट का कनेक्शन लिया था। घर मे झोपड़ी पड़ी है। उसमें दो एलईडी बल्ब जलते है और कोई विधुत उपकरण घर मे नही है। मात्र तीन महीनो मे तिरासी सौ इक्कीस रुपए का बिल आया। बिल देखते ही शमशुल निशा ने उपकेंद्र से लेकर एक्सईएन कार्यालय तक परिक्रमा लगा रही हैं। इसके बाद भी उसे सहीं जवाब नहीं दिया जा रहा। वह कहती है कि शासन द्वारा चलाई गयी सौभाग्य योजना ने उसको ऐसे फसा दिया है कि कई दिनो तक परेशान होने वाद वह फतेहगंज पश्चिमी सब स्टेशन पर तैनात जेई प्रमोद राणा से मिली लेकिन समस्या का समाधान न हुआ। बिजली विभाग के शहर मे बैठे उच्च अधिकारियो की परिक्रमा कर रही है। लेकिन कोई समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। उधर मीटर रीडर बिल जमा न करने की स्थिति मे जेई द्वारा बिजली चोरी की मुकदमा करने की धमकी दे रहा है।


रिपोर्टर:- कपिल यादव