नेशनल हाईवे नम्बर 2 पर वैगन आर और टेम्पू की आमने सामने की भिडंत में कई लोग हुए घायल


इटावा:- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे पर धौलपुर खेडा के समीप बैगनार तथा टैम्पू की आमने सामने हुई टक्कर में 5 महिलाए घायल हुइ है जिन्हे इलाज के लिए सीएचसी जसवंतनगर भर्ती कराया है टक्कर से टैम्पू हाईवे के किनारे पलट गया जिससे महिलाए घायल हुई है। सीएचसी से एक महिला की गंभीर हालत को देखते उसे सैफई पीजीआई रैफर किया है बताते है कि सडक पर काम के चलते एक तरफ से ही दोनो तरफ के बाहन पास किये जा रहे थे जिसके चलते यह घटना हुई है।


विवरण के अनुसार बुधवार की सांयकाल लगभग 3 बजे आगरा की तरफ से आ रही बैगनार तथा जसवंतनगर की विक्रम टेम्पू जा रहा था तभी धौलपुर खेडा के सामने दोनो बाहन आमने सामने टकरा गये बैगनार में सवारिया सभी सुरक्षित बच गई तथा बह सवारिया भी चली गई व बैगनार का ड्राईवर भी अपनी गाडी छोडकर कही भाग गया जबकि टैम्पू में बैठी लगभग ढेड दर्जन सवारिया में से 5 सवारिया घायल हो गई जिन्हे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की एम्बूलेंस यहां से सीएचसी ले आई जहा उनका इलाज किया जा रहा है।


जो लोग घायल हुये हे वे लोग टेम्पू में बेठे थे उनके नाम  उमा देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राधेश्याम, स्नेहलता उम्र 28 वर्ष पत्नी ओकार, तथा नारायनी देवी  उम्र 32 वर्ष पत्नी अरविंद कुमार निवासीगण तीनो ही ग्राम नौरमइ्र्र थाना करहल जिला मैनपुरी तथा जसोदा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रन सिंह तथा मालती देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी कृष्णमुरारी निवासी बीबामउ थाना बलरई जिला इटावा बताये गये है सभी का सीएचसी जसवंतनगर पर इलाज चल रहा है एक घायल उमा देवी को सेफई रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर अनिल कुमार ने बताया आगरा की ओर जाने वाले टैफिक बन वे है तेजी से बैगनार के चलने से यह धटना धटित हुई हे जिसमें 5 महिलाए घायल हुई है। सीएचसी के अधीक्षक डा0 सुशील कुमार यादव ने बताया 4 महिलाए इलाज के लिए आई है जिसमे से एक महिला उमा देवी की नाक की हडडी व पैर मे फ्रेक्चर है जिसे सेफई पीजीआई भर्ती कराया गया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक