नकाबपोश हथियार बन्द बदमाशो ने बंधक बनाकर ई रिक्शा लूटा


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में सोमवार को गांव खिरका से  सवारी छोड़कर लौट रहे ई रिक्शा चालक को नकाबपोश हथियार बन्द बदमाशो ने बंधक बनाकर लूट लिया।गन्ने के खेत मे उसे रस्सी और उसकी शर्ट से बांधकर डाल दिया और उसका ई रिक्शा, जेब मे मौजूद साढ़े पांच सौ रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गए। मंगलवार को करीब दो बजे रिक्शा तो मिल गया लेकिन उसकी चार बैट्री नही मिली। पीड़ित चालक ने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी है। कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर निवासी अशोक कुमार रोज की तरह सोमवार की शाम करीब सात बजे खिरका से सवारी पहुंचाकर लौट रहा था। हाइवे से करीब सौ मीटर लिंक रोड पर सीएचसी के पास रोड के दोनों तरफ खड़े नकाबपोश पांच बदमाशो ने उसे गन पाइंट पर रोक लिया। दो बदमाश ई रिक्शा को लेकर फरार हो गए।जबकि तीन बदमाश उसे रोड किनारे खड़े गन्ने के खेत मे ले गए। उसे खेत के चारो ओर लगाई गई रस्सी से बांध दिया। उसके मुंह पर उसकी ही शर्ट उतारकर बांध दी। ताकि चीख नही सके। तीनो बदमाश दूसरे एक बदमाश से फोन पर ई रिक्शा लेकर भागे बदमाश से लोकेशन लेता रहा। जब वह दोनों काफी दूर पहुंच गए तो वह तीनो भी किसी को नही बताने की धमकी देकर भाग गए। किसी तरह से अशोक ने अपने मुंह से कपड़ा हटाकर पैरों की रस्सी खोली और रोड पर आया। लोगो से बंधे हाथ खोलने को मदद मांगी। किसी ने उसके हाथ खोले तब उसने घर बालो को फोन किया।घरवाले उसको लेकर थाने गए। लेकिन थाना प्रभारी का चार्ज देख रहे एसएसआई शुजाउर रहीम ने उन्हें भगा दिया। हालांकि एसएसआई ने घटना की जानकारी होने बात स्वीकारी है। लेकिन तहरीर नही आने के कारण कार्यवाही नही होने की बात कही है। उधर दिन में पीड़ित को किसी के बताने पर सहसा रोड पर ई रिक्शा खड़ा मिल गया। लेकिन उसकी चारो बैटरी गायब थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।काफी देर तक जब पुलिस नही पहुंची तो वह खुद ही ई रिक्शा को थाना ले आये।


रिपोर्टर:- कपिल यादव