नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाएगी नगर पालिका


इटावा/जसवंतनगर:- नगर के विभिन्न मार्गों पर नासूर बनी जाम समस्या को लेकर सभी फल, फ्रूट, सब्जी, चाट के हथठेला व वाहनों को हाइवे पर नव निर्माण उपरगामी पुल पर रोका जाएगा। जिसके लिए उपजिलाधिकारी सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों ने तैयारियां शुरुआत कर दी गई है। 


मंगलवार को उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह सहित नपा अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने हाइवे चौराहे पहुंचकर मौका मुआयना किया और तीनों अधिकारियों ने मंथन के बाद कुछ लोगों द्वारा पुल के नीचे पहले से किया गया अतिक्रमण हटवाने को आदेशित किया। ईओ ने बताया कि इटावा मार्ग नवनिर्माण पुल के नीचे पहले दरवाजे में सभी फल, फ्रूट, सब्जी, चाट के हथठेला पर बिक्रेताओं को खड़ा किया जायगा व दूसरे दरवाजे पर बाजार में खरीदारी करने वालो के साइकिल, बाइक आदि वाहनों को खड़ा करने को वाहन स्टैंड बनाया जायेगा वाहनों की सुरक्षा के लिए कर्मियों को तैनात किया जायेगा इस सुविधा के लिए कुछ शुल्क लगेगा जिसकी रसीद भी दी जाएगी और समय भी अंकित रहेगा। इसी के साथ तीसरे दरवाजे पर इटावा की ओर जाने वालों के लिए टैक्सी स्टैंड निर्धारित किया है। यही प्रक्रिया आगरा मार्ग की ओर अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया ऐसा हो जाने से नगर वासियों सहित खरीददारों, स्कूलों छात्र-छात्राओं में जाम समस्या से निजात मिलेगी और नगर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक