नाबालिग के अपहरण से दो समुदाय के लोगों में तनाव, सात अगस्त से लापता है किशोरी


बरेली:- बिथरी में किशोरी के अपहरण को लेकर मानपुर में तनाव बरकरार है। पुलिस की लापरवाही के कारण यहां कभी भी दो समुदाय के लोगों में टकराव हो सकता है। एक माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है और न ही अब तक किशोरी को बरामद किया है। बिथरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का दूसरे समुदाय का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। किशोरी के पिता ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इससे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। दरोगा पर आरोप है कि वह पीड़ित को अक्सर चौकी पर बुलाकर बैठा लेते हैं लेकिन अब तक उन्होंने किशोरी को बरामद नहीं किया है और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत और बेटी के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई है।


मामला संज्ञान में है किशोरी को बरामद करने के लिए टीम लगी है। कुछ क्लू मिले हैं। जल्द किशोरी को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति नहीं है पीपी सिंह सीओ थर्ड


रिपोर्टर:- कपिल यादव