मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- इस बात से नाराज है यह लोग


रुड़की:– उत्तरखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को काले झंडे दिखाने जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार हुए लोग आजाद नगर चौक के नही खुलने से नाराज थे चौक को खुलवाने के लिए यह लोग काफी दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे इनके धरने को कई संगठन और अलग अलग पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने समर्थन भी दिया था पुलिस ने इनकी मांग पूरी करने की बजाए आजाद नगर चौक के दोनों तरफ डिवाइडर में कट भी लगाए थे लेकिन इन्होंने धरना खत्म नही किया था फिलहाल पुलिस इनको गिरफ्तार कर थाने में ले गई है।


आज करीब साढ़े दस बजे दीपक लाखवान,हुस्ने मुबारक और नवीन जैन आजाद नगर चौक पर काले झंडों के साथ पहुंचे और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे यह लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की ओर जा पाते सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हाथ में काले झंडे लिए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


बता दे कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेहरू स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने और नगर निगम के कुछ कार्यो का शिलान्यास करने के लिए रुड़की पहुंच रहे है इसी सूचना को पाकर यह तीनों लोग मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने इन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता