मिस्टर फ्रेशर अर्पित गुप्ता तथा मिस फ्रेशर तंजीम अंसारी बनी, उत्कर्ष बिजनेस स्कूल के सीनियर ने जूनियर का किया स्वागत


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी सीबीगंज में उत्कर्ष बिजनेस स्कूल सीबीगंज में बीएससी के छात्र छात्राओं द्वारा पार्टी अभिनंदन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉक्टर के के सिंह मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वाणी की वंदना से हुआ तत्पश्चात सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने सभी बच्चों को नए सत्र की बधाई देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणादायक शब्द प्रेषित किए। छात्र-छात्राओं ने गीतों की स्वर लहरियों से सदन गूंज उठा एवं गानो पर अभिनय कर सभी का मन मोह लिया। रैम्प बॉक के प्रतियोगियों ने प्रदर्शन कर विभिन्न अदाओं से सबको अचंभित कर दिया और सभी की प्रस्तुतियां मनमोहक रही। निर्णायक मंडल मिस्टर फ्रेशर अर्पित गुप्ता तथा मिस प्रेशर से तंजीम अंसारी को चुना गया। मिस बेस्ट अटायर तंजीव फातिमा तथा मिस बेस्ट अटायर कैफ आलम को चुना गया।इस अवसर पर चेयरमैन चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र की बधाई देकर व आशीष के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक ने सभी छात्र छात्राओं को स्पर्धात्मक समय में अपनी काबिलियत के आधार पर वर्तमान में खुद को कैसे व्यवस्थित करें अपने विचार ब्यक्त किये। विज्ञान संकाध्यक्ष डॉ रुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन शुभाना नूर तथा इबादुर रहमान ने किया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर सत्येंद्र सिंह, निहारिका यादव, शाइमा इस्लाम, डॉ नेहा, अजय, डॉ उपासना शर्मा, डॉक्टर दीपक सिंह, अर्जुन गंगवार, करन सिंह, डॉक्टर समीर चंद्रा, डॉ सुरेंद्र गंगवार, रजत गंगवार, वीरेश, शिवानी, डॉ मीनाक्षी, मंसूर हुसैन, अमिता पाठक आदि शिक्षक मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव