मेयर ने किया कान्हा पशु आश्रय का निरीक्षण, चार गाय मरी मिली


बरेली:- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गायों को बचाने के लिए किए गए प्रयास बरेली में असफल होते दिख रहे हैं। कान्हा पशु आश्रय में गायों की सही तरीके से देखभाल न होने के कारण आए दिन गायों की मौत हो रही है। मंगलवार को मेयर डॉ0 उमेश गौतम ने कान्हा पशु आश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना से कान्हा पशु आश्रय में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान मेयर को चार गाय मरी मिलीं। यहां के अधिकारियों और संचालकों इस संबंध में पूछताछ की गई तो कोई जवाब नहीं दे सके। मेयर पशु आश्रय में अचानक पहुंचे थे।निरीक्षण के दौरान भूसे से लेकर सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। पशु आश्रय में काफी गंदगी भी मेयर को मिली।इस पर उन्होंने नाराजगी जताई।पशु आश्रय में 15 दिन में करीब 30 गायों की मौत हो चुकी है। यह खुलासा कान्हा उपवन के रिकॉर्ड से हुआ। मेयर ने पशु आश्रय के संचालकों को गायों की सही तरीके से देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।


रिपोर्टर:- कपिल यादव