मौसम का बदला मिजाज, पौड़ी गढ़वाल में बारिश से 18 सड़कें बंद


पौड़ी गढ़वाल:- पौड़ी गढ़वाल जनपद में बारिश के कारण जिले की सड़कों पर मलबा आने से यातायात को लेकर दिक्कतें हुईं। बंद सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि ने जेसीबी लगाई है।


सोमवार को जिले में जहां दस सड़के अवरुद्ध थी वहीं मंगलवार को बढ़कर इनकी संख्या 18 तक पहुंच गई। सोमवार की रात और मंगलवार को सुबह भी बारिश होने के कारण सड़कों पर जगह-जगह मलबा आया। मंगलवार को स्टेट हाईवे थलीसैंण- बूंगीधार-मरचूला भी तीन जगहों पर अवरुद्ध रहा। हालांकि बाद में यह हल्के वाहनों के लिए खुल गया।


इसके साथ ही मुख्य जिला मार्ग पाबौ-संतुधार सहित दमदेवल-झलपाड़ी, मजरा बेंड-अपोलो सेरा, जड़ाऊखांद-मजेंडा बैंड, हल्दूखाल-कामान्दा, धुमाकोट-पीपली, पाबौ-पिनानी, पाबौ-देमदेवल, चौपड़ा-नौगांव, दिगोलीखाल-मासौ ग्रामीण सड़के भी बारिश के कारण बंद रही। रुक-रुक कर हुई बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रखा। डीएम पौड़ी ने बंद सड़कों को खोलने के निर्देश लोनिवि को दिए।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता