माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे सेलिब्रेशन


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर के लिंक रोड पर  स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया बच्चे की पहली पाठशाला उसका परिवार होता है वहीं से बच्चे में संस्कारों की नींव बनती है। सामान्यतः बच्चे दादा-दादी नाना-नानी के संपर्क में रहकर आनंदित होते हैं बुजुर्गों के साथ रहना एक ऐसा अनोखा अहसास होता है जिसको शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता।


बड़ों के संपर्क में रहने पर बच्चों में संस्कार धैर्य समर्पण व त्याग आदि सद्गुणों का विकास होता है। बच्चों के समक्ष बुजुर्गों के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु विद्यालय में इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय में आए सभी ग्रैंडपेरेंट्स दादा दादी नाना नानी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इसका भरपूर आनंद उठाया।


इस अवसर पर छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर श्रीमती मंजरी सिंगल (ट्रस्टी), श्रीमती गीता जैन (वरिष्ठ समाज सेविका व पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग), श्रीमती मधु गर्ग (अग्रवाल समाज के संस्थापक व चेयरमैन एम को बैंक), श्रीमती सरिता स्वरूप ( सेक्रेटरी लेडीज क्लब व समाज सेविका), श्रीमती रेनू गुप्ता  श्रीमती अपर्णा गोयल श्रीमती नीरू शर्मा आदि उपस्थित रहेl विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज  ने उपस्थित ग्रैंडपेरेंट्स व समस्त अतिथियों का धन्यवाद किया तथा छात्रों को बुजुर्गों के महत्व से अवगत करायाl प्रधानाचार्य डॉ पीयूष गुप्ता एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रवनीत ने बच्चों को समझाया कि हमें बुजुर्गों के बताए मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए वह मन से उनका सम्मान करना चाहिए। क्योंकि बड़ों के लिए सबसे बड़ा उपहार सम्मान व प्रेम ही है। यदि हम ऐसा करेंगे तो निसंदेह हमारे ऊपर उनकी आशीष वर्षा होगीl


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार