महिला ने डीएम को दी गोबर से बनी मूर्ति, बताये गोबर के अनेक फायदे


रायबरेली:- गोबर से गणेश जी की मूर्ति बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए एक महिला व व्यक्ति ने बताया कि इस गोबर से बनी मुर्ति को हाथ में दबाकर से बीपी उच्च बीपी ठीक रहता है गाय गोबर से अगर बत्ती, बाथरूम साफ करने लिक्वीट व गौमूत्र से पंचगव्य आदि भी बनाया है। उसकी कार्यशाला आयोजित करने का पशुपालन विभाग को निर्देश देना चाहें इस तरह का निवदेन एक व्यक्ति द्वारा किया गया है जिस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इसको भली-भांति परीक्षण कर ले यदि ठीक हो तो इसकी जानकारी किसानों को दें कि व गोबर व गौमूत्र से अनेक फायदेमद कार्य कर सकते हैं।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी