माध्यमिक स्तरीय बालक बालिकाओ की दो दिवसीय तहसील एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न हुई


इटावा/जसवंतनगरः- माध्यमिक स्तरीय वालक बालिकाओ की दो दिवसीय तहसील एथलेटिक्स प्रतियोगिता क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया इटर कालेज में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का उदघाटन पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महाबीर सिंह यादव ने किया सीनियर बालक वर्ग में राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के अंशुल तथा बालिका वर्ग में हिन्दू विद्यालय इण्टर कालेज की हनि उपाध्याय चैम्पियन रही। बिजेताओ को स्कूल प्रबंधन की ओर से शील्ड तथा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 


विवरण के अनुसार इस एथलैटिक्स प्रतियोगिता के सीनियर बालक 100 मीटर दौड में अंशुल यादव प्रथम तथा यही के अंकुर यादव द्वितीय , 200 मीटर दैड में अंशुल प्रथम, अंशुल कुमार द्वितीय, 800 मीटर दौड में रामविकास प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय, लम्बीकूद में अजीत बाबू प्रथम, विकास बाबू द्वितीय, उची कूद में अंकुर प्रथम, लवकुश द्वितीय, रहे सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में हनी उपाध्याय प्रथम, मोहिनी द्वितीय, 200 मीटर दौड में हनी उपाध्याय प्रथम, मोहिनी द्वितीय, लम्बी कूद में मोहिनी प्रथम, रेली द्वितीय, जूनियर बालक वर्ग मे 100 मीटर दौड अभिषेक प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय, 110 मीटर बाधा दौड में मो0 इमरान प्रथम, त्रिकूद में चन्द्रभान प्रथम, जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में कीर्ति बघ्ेल ,800 मीटर में जोली प्रथम, डिस्कस धो्र में शोभा राजावत प्रथम, सवजूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड रागिनी प्रथम, उची कूद में पूजा प्रथम, लम्वी कूद मे संध्या प्रथम, सव जूनियर वालक वर्ग 100 मीटर निंशात प्रथम, 200 मीटर में रवि कुमार प्रथम, लम्वी कूद में आकाश कुमार प्रथम, 80 मीटर बांधा दौड में ऋषि प्रथम, रहे।


जबकि व्यक्तिगत चैम्पिनशिप के सीनियर वालक वर्ग में अंशुल अजीत बाबू, सीनियर वालक वर्ग हनी उपाध्याय, जूनियर बालक वर्ग अभिषेक कुमार, जूनियर बालिका वर्ग कीर्ति बघेल तथा जोली, सवजूनियर वालक वर्ग में रवि कुमार तथा सव जूनियर बालिका वर्ग में जूली, निधि यादव, विजेता रहकर अपने स्कूल का मान वढाया। इस प्रतियोगिता के सयोजक प्रधानाचार्य विनोद कुमार यादव, विशेष सहयोग राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य का रहा जब कि व्यायाम शिक्षको में कोशलेन्द्र यादव, सचिन आर्य, सुमित यादव, ऋषि मिश्रा, डा0 सुनील कुमार, के अलावा सहयोजक ग्रीश चनद्र यादव, प्रमोद कुमार, योगेन्द्र पाल सिंह, चन्द्रमोहन यादव, प्रबीण कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमप्रकाश बाबू, ब्रजेश यादव तथा रबीन्द्र सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता का समापन पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विश्राम सिंह यादव ने किया तथा बिजेताओ को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किये। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक