कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि समेत 12 को रिमांड पर लेगी गंगनहर पुलिस - गैंगेस्टर एक्ट में किया मुकदमा दर्ज


रूड़की:- कोतवाली गंगनहर पुलिस कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि और उसके गैंग के अन्य 11 बदमाशों को रिमांड पर लगी। गंगनहर कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मूकदमा दर्ज करवाया है।


कोतवाली गंगनहर के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वाल्मीकि जेल में रहते हुए कई घटनाओं को अंजाम अपने बदमाशों द्वारा दे चुका है। जिसमें अधिवक्ता कृष्ण गोपाल की हत्या, रोडवेज कर्मचारी और जेलकर्मी पर फायरिंग समेत अन्य लोगों से फिरौती की घटनायें शामिल हैं।


इस बात का संज्ञान लेते हुए प्रवीण वाल्मीकि के लिए काम करने वाले नए लड़कों पर गंगनहर पुलिस ने प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम करने वाले लड़कों जिसमे ज्यादातर उसके करीबी रिश्तेदार शामिल हैं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रवीण वाल्मीकि द्वारा चलाए जा रहे इस गैंग के क्रियाकलापों को गंगनहर कोतवाली द्वारा बाल्मीकि गैंग का चार्ट तैयार कर एसएसपी और डीएम के समक्ष पेश किया उनके निर्देश के बाद प्रभारी निरीक्षक गंगनहर राजेश साह ने कोतवाली गंगनहर में प्रवीण बाल्मीकि के गैंग में काम कर रहे 12 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें प्रवीण बाल्मीकि पुत्र मोहनलाल निवासी नई बस्ती रामनगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार,साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, फरमान पुत्र शरीफ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार, दानिश पुत्र इकबाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार, राजा पुत्र सुशील निवासी नई बस्ती रामनगर गंग नहर हरिद्वार,जोंटी पुत्र जगमोहन निवासी गुरुकुल कनखल हरिद्वार, सद्दाम पुत्र इकरार निवासी किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,मनीष उर्फ बॉलर पुत्र प्रदीप कुमार ,लाखन पुत्र धर्म सिंह, हिमांशु त्यागी पुत्र चंद्रशेखर, अंकित पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नई बस्ती रामनगर गंगनहर रुड़की के नाम शामिल हैं।कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया उक्त अभियुक्तगणों में से प्रवीण बाल्मीकि जिला जेल चमोली पुरसाडी में तथा मनीष उर्फ बॉलर मुज़फ्फरनगर जेल में बंद है। शेष रुड़की जेल में हैं। प्रवीण बाल्मीकि तथा मनीष बॉलर को माननीय न्यायालय के माध्यम से तलब करते हुए सभी अभियुक्तों का रिमांड गैंगस्टर एक्ट में लिया जाएगा।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता