कुख्यात बदमाश का भय होगा ख़त्म – गैंग की कमर तोड़ने की पुलिस ने शुरू की तैयारी – जानिये क्या है तैयारी ?


रूड़की:– जेल में बंद कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि का लोगो के अंदर से भय खत्म करने के लिए गंगनहर पुलिस ने उसके गैंग की कमर तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है इसी के चलते पुलिस ने प्रवीण बाल्मीकि के लिए काम करने वाले या उसके संपर्क में रहने वाले लोगो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है गंगनहर पुलिस ने 12 ऐसे लोगो पर गैंगस्टर की धाराओं में कार्यवाही की है जो प्रवीण बाल्मीकि के लिए अवैध धन वसूली और अवैध वसूली नहीं होने पर शूटरों के जरिये लोगो पर फायरिंग कराने जैसे अपराधों में शामिल रहे है यह सभी अपराधी अभी भी अलग अलग जेलों में बंद है।


गैंगस्टर की जिन अपराधियों पर की गई है उनके नाम इस प्रकार है
1. प्रवीण बाल्मीकि पुत्र मोहनलाल निवासी नई बस्ती रामनगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार2. साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3. फरमान  पुत्र  शरीफ  निवासी  विष्णु  लोक  कॉलोनी  अहबाब  नगर  कोतवाली        ज्वालापुर हरिद्वार
4. आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
5. दानिश पुत्र इकबाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
6. राजा पुत्र सुशील निवासी नई बस्ती रामनगर गंग नहर हरिद्वार
7. जोंटी पुत्र जगमोहन निवासी गुरुकुल कनखल हरिद्वार
8. सद्दाम पुत्र इकरार निवासी किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश


9. मनीष उर्फ बॉलर पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नई बस्ती रामनगर गंगनहर रुड़की        हरिद्वार
10. लाखन पुत्र धर्म सिंह निवासी उपरोक्त
11.  हिमांशु त्यागी पुत्र चंद्रशेखर निवासी उपरोक्त
12. अंकित पुत्र प्रदीप कुमार निवासी उपरोक्त


अब गंगनहर पुलिस इनको रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है रिमांड पर लेकर पुलिस गैंग से जुड़े अन्य लोगो के बारे में जानने का प्रयास करेगी पुलिस जानना चाहती है की क्या अभी भी कुछ बदमाश लोगो के मन में भय बनाकर अवैध धन वसूली तो नहीं कर रहे है और अगर कर रहे है तो वो कौन है कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि फिलहाल चमोली जिले की पुरसाड़ी जेल में बंद है और जेल से ही गैंग चलाने के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता