किसानों की फसल बर्बाद करने पर गरजे सपाई, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा


बरेली:- कैंटोनमेंट बोर्ड और किसानों के बीच जमीन का विवाद अदालत में विचाराधीन है। जमीन पर खेती कर कई किसान परिवार भरण पोषण कर रहे थे। शुक्रवार को कैंटोनमेंट बोर्ड के अफसरों ने किसान की फसल पर जेसीबी चला दी।लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। किसानों के साथ सपाई शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव प्रमोद यादव व पूर्व प्रवक्ता हैदर अली ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड ने किसानों के खून पसीने से खींची गई तैयार फसल जेसीबी चलाकर उजाड़ दी। कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद 29 किसानों की एक करोड़ की फसल नष्ट कर दी। उनको फसल काटने की मोहलत तक नहीं दी गई जबकि वे 60 सालों से इस जमीन पर काबिज थे। इससे किसानों के सामने आर्थिक तंगी की समस्या उत्पन्न हो गई है। परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। सपाइयों ने किसानों को एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग की है। अन्य दाताओं को न्याय न मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व चेयरमैन किस्मत अली, जयवीर यादव, मोहम्मद उवैस खान, ननकू लाल, मुनीश साहू आदि शामिल रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव