बलरई:- थाना क्षेत्र के गाँव बाऊथ के पास जनवेद के बाजरे के खेत में50वर्षीय अधेड़ का मिला शव क्षेत्र में फैली सनसनी
विवरण के अनुसार विवेक कुमार पुत्र शिवदत्त निवासी गाँव मई थाना क्षेत्र नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ने बलरई थाने में आकर सूचना दी कि मेरे चाचा रामदत्त पुत्र फ़ौरन सिंह निवासी ग्राम मई थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद जनवेद निवासी गाँव नगला जोरे मोजा बाउथ की जमीन को उगाई पर लेकर खेती करते थे कल रात्री में घर से बाजरा की फसल को गायों और जँगली सुअरों से नुकसान हेतु बचाने के रखवारी करने के लिए गए थे सुबह जब में विवेक कुमार खेत पर पहुँचा तो अपने चाचा को मृत अवस्था में खेत की मेड पर पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना मैने बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला को दी निरीक्षक अपने साथ उपनिरीक्षक देवी चरण शाहू और हमराहियों के साथ मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक देवी चरण शाहू ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया निरीक्षक देवेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या अटैक पड़ने से मौत हुई लग रही है बाकी जाँच का विषय है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सच्चाई क्या है सामने आ जायेगी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक