केंद्र सरकार व प्रेदश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का केम्प


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे द्वाराे जन जागरूकता जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत निरीक्षण कर ग्रामवासी समस्याओं का  समाधान के लिए गांव गांव जाकर केम्प लगाया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत पात्रों को आवेदन कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस अभियान का उदेश्य जनपद के सभी ग्राम व ग्रामवासियों को केंद्र सरकार की लोक कल्यानकारी योजनाओं को पूर्ण रूप से संतृप्त करना है।


आपको बता दें कि जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तहसील बुढाना के बड़कता में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के लाभ दिए जाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा गया हैं ताकि ग्रामवासी को भी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने ग्राम वासियो को आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, पेंशन, सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण केे बारे में जानकारी दी। वही किसानों को यह भी कहा कि किसान सम्मान निधि व सर्वहित बीमा योजना में अगर पैसा नही आया है तो उसकी सूची लेखपाल के पास में है। उसमे अपना नाम देख ले, अगर नाम नही है तो उसे जुड़वा ले। वही जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया और ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए कि गांव में फॉगिंग कराई जाए था साफ, सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार