कस्वे से उर्स के लिये पैदल निकला चादर का जुलूस


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में हजरत शाह शराफत मियां रहमतुल्ला अलैह के उर्स का आगाज बुधवार को फज्र के बाद कुरानख्वानी से हुआ। उसके बाद फातिहा हुई। दिनभर चादर के जुलूस आने का सिलसिला चलता रहा। अकीदतमंद हाजिरी देकर दुआएं मांगते रहे। कस्वे से अकीदतमंद चादर का जुलूस लेकर पैदल निकले।हर साल सकलैनी कमेटी की देख रेख में पैदल चादर का जुलूस कस्वे से बरेली दरगाह शाह शराफत मियाँ के यहाँ जाता है। कुल की रस्म नौ नवम्बर शनिवार को अदा की जायेगी। बुधवार को पैदल चादर का जुलूस सुबह नौ बजें निकला जिसमें कस्वा एवं आसपास गाँवों के तमाम लोग शामिल रहे। सकलैनी कमेटी के नन्हे सकलैनी, राजू सकलैनी, मुश्ताक़ सकलैनी, सोहेल सकलैनी, रफ़ी सकलैनी, दानिश सकलैनी, सुल्तान अहमद सकलैनी, आरिफ़ सकलैनी, बाबू सकलैनी, तालिब सकलैनी, यूसुफ़ सकलैनी, बसीम सकलैनी, आकिब सकलैनी, रोहित सकलैनी, आसिफ़ सकलैनी, इलियास सकलैनी, यूनिस सकलैनी, शरीफ सकलैनी आदि तमाम लोग मौज़ूद रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र दल वल के साथ मुस्तैद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव